Trending Now

बीकानेर, फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत 10 से 12 तक विभिन्न ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी (भू अभिलेख) कविता गोदारा ने बताया कि बीकानेर तहसील के बछासर, बरसिंहसर, कावनी, कल्याणसर अगुणा, डाण्डूसर और पेमासर, नोखा तहसील के चिताणा, माडिया, हंसासर, सोवा, साईसर, बेरासर और जेसलसर, छत्तरगढ़ तहसील के छतरगढ़, राणेर, 1 डीएलएसएम दामोलाई,1 केएम घेघडा और लूणखां, पूगल तहसील के पूगल, आडूरी, 2 पीबी, श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सूडसर, बरजांगसर, उपनी, लिखमीसर उतरादा, समन्दसर और लिखमादेसर तथा लूणकरणसर तहसील के डूडीवाली, अजीतमाना, सहजरासर, ढाणी पांडूसर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Author