Trending Now












श्रीडूंगरगढ़. क्षेत्र में सरसों का बिजान शुरू करने के साथ ही डीएपी की आवश्यकता भी बढ़ गई है। डीएपी लेने के लिए किसान सहकारी समितियों में पहुंचने लगे है। बुधवार को कृषि मंडी में स्थित सहकारी समिति के बाहर भी डीएपी के लिए पुरुषों के साथ महिला किसानों की लंबी कतार लगी नजर आई। इस दौरान डीएपी वितरण में देरी होने से किसानों ने नाराजगी भी जाहिर की। इसके बाद कृषि अधिकारी सुरेंद्र कुमार मारू ने मौके पर पहुंचकर दोपहर 12 बजे के बाद पॉश मशीन से नंबर देकर डीएपी वितरण कार्य शुरू करवाया। सहायक निदेशक कृषि यशवंती ने बताया कि क्षेत्र में डीएपी की किल्लत नहीं है और लगातार आपूर्ति हो रही है। किसानों से संयम बरतते हुए डीएपी का स्टॉक नहीं करने की अपील की।

Author