Trending Now




बीकानेर,इंदिरा गांधी नहर की केजेडी नहर में पानी नहीं मिलने का किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार की रात कुछ किसानों की तबीयत बिगड़ गई। कड़ाके की सर्दी में धरने पर बैठे कुछ किसान बुखार और सर्दी की चपेट में आ गए हैं.75 वर्षीय किसान बद्रीप्रसाद बिश्नोई की तबीयत बिगड़ गई है।

किसानों की तबीयत खराब होने पर एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, सीआईएआरविंद शेखावत व एईएन हरेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए हैं. किसानों से तीन दौर की वार्ता विफल रही, जिसके बाद से किसान धरने पर हैं। सबसे अहम नहर के टेल एंड पर किसानों को पूरा पानी उपलब्ध कराने की मांग है। इसके साथ ही नौ अन्य मांगें भी की जा रही हैं।

दरअसल इन दिनों खाजूवाला सीमा क्षेत्र की नहरों में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. अंतिम छोर तक पूरा पानी नहीं मिलने से आज चौथे दिन भी किसान केजेडी नहर की आईडी 146 पर परेशान होते रहे. सोमवार से 5 किसान भूख हड़ताल पर हैं। आरोप है कि टैंकरों से पानी की चोरी की जा रही है। सिंचाई विभाग व प्रशासन समय पर संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं कर रहा है

Author