Trending Now












बीकानेर,आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को दंतौर, आवां और रामड़ा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने अमरपुरा में किसानों को खातेदारी के 28 पट्टे भी वितरित किए। लगभग पचास वर्षों से लंबित समस्या का समाधान का समाधान पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आपदा प्रबंधन मंत्री ने इस दौरान कहा कि ग्रामीणों को राहत मिले तथा लंबित समस्याओं का समाधान हो, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों द्वारा खातेदारी पट्टे से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्व में की गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक इन्हें पट्टे नहीं मिले थे अब उन्हें उनका अधिकार मिल गया है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ यह शिविर आयोजित हो रहे हैं और यह शिविर आमजन के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इन शिविरों की नियमित माॅनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का नियमसम्मत निस्तारण संभव हो सके।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने शिविरों में लगाए गए विभागीय स्टाॅल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और कहा कि महंगाई पर काबू पाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इन शिविरों के प्रति आमजन में उत्साह का माहौल है। अब तक लगभग 87 प्रतिशत परिवारों ने इन शिविरों में अपना पंजीकरण करवा लिया है। सभी लाभार्थियों को पात्रता के अनुसार योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली है और इनका समयबद्ध लाभ भी मिलेगा। उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और इनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान दंतौर सरपंच खालक खान पसिहार, आवा सरपंच मामराज सारण, उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम मौजूद रहे।

Author