Trending Now












बीकानेर,जलवायु समुत्थानशील कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार के तहत गांव–कानासर में कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर द्वारा किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अरूण कुमार, माननीय कुलपति, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. ए. के. सिंह, पूर्व कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर रहे l संवाद कार्यक्रम में कुलपति महोदय ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर को किसानों द्वारा दिये गये सुझावों के पालनार्थ निर्देशित किया । डॉ. ए.के. सिंह ने कहा कि अनुसंधान तथा प्रसार निदेशालय को आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए किसानों तक नवीन तकनीकों का समय-समय पर प्रचार-प्रसार करना चाहिये। निदेशक अनुसंधान डॉ. पी. एस. शेखावत ने खरीफ फसलों की उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दी। निदेशक, प्रसार शिक्षा डॉ. सुभाष चन्द्र ने जलवायु समुत्थानशील कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार परियोजना के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर द्वारा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं । वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दुर्गा सिंह ने बताया कि कानासर गांव में पशुपालन को बढाने के लिये सिरोही किस्म की बकरियां किसानों को उपलब्ध करवाई गई जिससे किसान कृषि के साथ-साथ अतिरिक्त आय प्राप्त कर रहे हैं। डॉ. एस.पी. सिंह ने किसानों को पोषक तत्व प्रबंधन तथा डॉ. केशव मेहरा ने कीट प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की ।

Author