
बीकानेर,बीकानेर के खारा गांव के चक 459.600 ए में सिंचाई विभाग व पुलिस द्वारा अपने निजी व्यक्त्तियों को लाभ देने के लिए ग्रामीणों किसानों को डरा धमका कर पर्चियां बनवाने के विरोध में आज किसानो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
किसानो ने कहाकि चक का चकबंदी का कार्य प्रक्रियाधीन है किन्तु विभाग के अधिकारी अपने निजी जानकारों से एवं स्वजातिय बन्धुओं को अनुचित तरीके से लाभदेने के लिए ग्रामीण किसानों को डरा धमका कर नई पर्चिया जबरदस्ती देकर हस्ताक्षर करवाये जा रहे है जिसके लिए विभाग आई.एन. सुप्रिया जी जाखड़ एवं पुलिस कर्मचारी उम्मेद चौधरी द्वारा किसानों की ढाणी ढाणी जाकर जबरदस्ती झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर किसानों को डरा धमका कर हस्ताक्षर करने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने पद का दुरूपयोग करने वाले अधिकारियो पर कार्रवाई की मांग रखी है।