Trending Now




बीकानेर ,देराजसर बिजली समस्या को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा,देराजसर जीएसएस पर किया प्रदर्शन पूरे वोल्टेज के साथ पूरी बिजली सही नही मिलने से किसानों की फसल खराब हो रही है। इससे आहत किसानों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। सैकड़ो किसानों ने शनिवार को देराजसर जीएसएस का घेराव करके प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार देराजसर प्रथम जीएसएस से गांव में बिजली आपूर्ति होती हैं। इनमें 220 कृषि क्षेत्र भी शामिल है. जिसमे सैकड़ो किसान अपने खेतो पर नलकूप के माध्यम से खेती करते हैं।नलकूपो पर पर्याप्त बिजली नहीं मिलने की स्थिति में पानी के अभाव में क्षेत्र के किसानों की फसल तों खराब हो रहीं है। साथ ही वोल्टेज कम रहने से कृषि कुओं पर मोटर-बूस्टर जल जाते हैं। इससे किसानों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिसके विरोध में सैकड़ो किसानों ने शनिवार को देराजसर जीएसएस पर पहुंच कर प्रदर्शन किया।

*किसानों की मांगें :-*

1. गोपालसर के फीडर को देराजसर से अलग किया जाएं।

2. तीन नम्बर के फीडर के कुछ कुओं को देराजसर द्वितीय जीएसएस से जोड़ा जाएं।

3. देराजसर के 33 केवी जीएसएस पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएं।

4. फीडर नम्बर 4 में हल्का तार लगा हुआ है। उसको हटाकर डोगवायर लगाया जाएं।

5. छह घंटे पूरे वोल्टेज के साथ दी जाएं।

6.कृषि कुओं पर सिंगल फेज लाईट मिलें।

7. देराजसर गांव की बिजली को कृषि फीडर से अलग किया जाएं।

8.देराजसर जीएसएस में खराब पड़े वीसीबी को बदला जाएं

Author