बीकानेर, कृषि विज्ञान केंद्र सरदारशहर द्वारा गांव मीतासर के 25 किसानों के एक दल को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। संग्रहालय प्रभारी इंजीनियर गौड़ ने जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के लिए कृषि और घरेलू कार्योंं में अक्षय ऊर्जा के उपयोग व सिंचाई में जल बचत के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।
किसानों को संग्रहालय में स्थापित सोलर कुकर,सोलर ड्रायर, सोलर इनसेक्ट ट्रेपर, पवन टरबाइन तथा बायो गैस के मॉडल प्रदर्शित कर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया। किसानों ने बूंद- बूंद सिंचाई के बारे में रुचि दिखाई तथा जीवंत मॉडल के माध्यम से ड्रिप सिस्टम की कार्यविधि को समझा।