Trending Now




बीकानेेर,निकरा परियोजना के तहत गोद लिए गांव कानासर में कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि माननीय कुलपति स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय डॉ. अरुण कुमार रहे ।कुलपति महोदय ने किसानों से सीधा संवाद किया तथा किसानों को कृषि में उद्यमिता विकास पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ प्रकाश सिंह शेखावत, निदेशक अनुसंधान ने सरसों तथा मूंग की उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी प्रदान कीl डॉ.आई.पी. सिंह, निदेशक कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान ने बताया कि किसानों को कृषि में लागत को कम करना चाहिए जिससे कि अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके। निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव कानासर में केंद्र द्वारा सरसों की राधिका किस्म प्रदर्शित की गई है, जिससे कि किसान वातावरण की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अधिक पैदावार ले सकते हैं। डॉ. दुर्गा सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने गांव में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। गोष्ठी में डॉ. मदन लाल ने सरसों की महत्वपूर्ण शस्य क्रियाओं के बारे में बताया। डॉ. केशव मेहरा तथा डॉ. ऋचा पंत ने भी गोष्ठी में किसानों को फसल में कीट प्रबंधन तथा खाद्य प्रसंस्करण पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सरसों में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथि तथा किसानों ने भाग लिया।

Author