Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं। ऐसे ही कल एक किसान महासम्मेलन की चर्चा इन दिनों गांव-ढाणी घर-घर बस एक ही चर्चा हो रही है और वो है किसान महासम्मेलन की। हर घर से किसान इस महासम्मेलन में जाने की बात कह रहा है ऐसी चर्चा हर गली-मौहल्ले व नुक्कण पर सुनी जा रही है। इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान नेता व समाजसेवी तोलाराम जाखड़ द्वारा हर किसान को जागरूक करने व लाभ के लिए यह आयोजन करवाया जा रहा है। इस किसान महासम्मेलन में 25 हजार से अधिक किसानों के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में हर राजनीतिक गलियारें में 3 अक्टूबर को होने जा रहे किसान महासम्मेलन का जिक्र हो रहा है। माना जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ में इससे पहले इतना बड़ा टेंट नहीं लगाया गया है।

किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने बताया कि यह आयोजन दशहरा मैदान में 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस किसान महासम्मेलन में शामिल होने के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र ही नहीं अपितु आस पास के 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों से बड़ी संख्या में किसान पहुचेंगें। ऐसे में इस किसान महासम्मेलन में आने के लिए किसान काफी उत्साहित है। इस महासम्मेलन में पहुंचने वाले सभी किसानों के लिए भोजन, पानी, चाय की बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को फसल बीमा व क्लेम के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा व किसानों के हितों में चल रही विद्युत योजनाओं के बारे में किसानों से जुड़ी केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले पाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस सम्मेलन में इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में खेल एकेडमी,हर गांव में खेल मैदान की सुविधा,जाखासर पूनरासर में बन रहे 132 केवी जीएसएस को जल्द पूरा करने व हर घर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए मांग उठाई जाएगी। इस पूरे किसान महासम्मेलन को तोलाराम जाखड़ की शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है आने वाले विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं अब देखना यह होगा कि यह सम्मेलन कल कितना कारगर और कितनी भीड़ जुटा पाएगा।

Author