
बीकानेर,कांग्रेस के किसान केसरी बीते तीन साल से सत्ता के हाशिए पर चल रहे है। सीएम गहलोत की वक्रदृष्टि से किसान केसरी का रूतबा इस कदर सिमट कर रह गया है कि हल्के का थानेदार भी उनकी सुनवाई नहीं करता। बीते दिनों किसान केसरी ने जब पुलिस से जुड़ी अपनी यह पीड़ा मीडिया में जाहिर की तो उनके समर्थकों में हताशा सी छा गई। समर्थकों ने सोचा नहीं था कि अपनी एक आवाज से प्रशासन और पुलिस में तहलका सा मचा देने वाले किसान केसरी को यह दिन भी देखनें पड़ेगें। हालात इस कदर नासाज बताये जा रहे है कि किसान केसरी को अपना छोटा-मोटा काम निकालने के लिये भी कोलायत वाले मंत्री की सिफारिश करानी पड़ रही है।