
बीकानेर,नोखा उपखंड के अणखीसर गांव में कर्जदारी से आहत एक काश्तकार ने रोही के एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार गांव अखणीसर निवासी ४४ वर्षीय काश्तकार सुन्दरलाल पुत्र फूसाराम का शव शनिवार सुबह एक खेत की रोही में खेजड़ी पर लटका मिला। मृतक के चचेरे भाई नानूराम ने बताया कि सुंदरलाल ने बैंक से लोन ले रखा था,आर्थिक तंगी और कर्जदारी के कारण मानसिक रूप से तनावग्रस्त होकर उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा तैयार कर नोखा के रैफरल होस्पीटल में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।