
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कृषि कार्य करते हुए हो रहे हादसों में किसानों की जान दांव पर लग रही है। शनिवार सुबह सुबह क्षेत्र के गांव तोलियासर में कृषि कुंए पर कार्य करने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक ओर किसान को अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तोलियासर के निवासी हनुमानसिंह पुत्र गणपतराम राजपुरोहित 44 वर्षीय अपने खेत में कार्य कर रहे थे। तभी करंट की चपेट में आने वह बुरी तरह से घायल हो गए। परिजन उन्हे श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए जहां चिकित्सालय में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका शव मोर्चरी में रखवाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। विदयुत हादसे में किसान की मृत्यु की खबर में पहले भूलवश मृतक किसान का नाम कमलसिंह पुत्र मूलसिंह प्रकाशित हो गया था। जबकी कमलसिंह मृतक हनुमानसिंह के परिजन है एवं वो हनुमानसिंह को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए थे।