Trending Now

बीकानेर में मुस्लिम समाज द्वारा नमित मेहता जी को विदाई दी गई इस प्रोग्राम में उन्हें साफा शाँल माला पहनाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी बीकानेर वासियों का भावपूर्ण आभार व्यक्त किया
इस प्रोग्राम में बीकानेर के सभी मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे सभी ने कहा आप का बीकानेर में कोरोना काल से लेकर और भी कई विषय पर शानदार कार्यकाल रहा
इस प्रोग्राम में एडवोकेट मोहब्बत अली,एन डी कादरी, साजिद सुलेमानी, पार्षद मोहम्मद असलम, जाकिर नागोरी,अता हुसैन,मुमताज बानो, एडवोकेट असलम,अकरम नागौरी, नजरुल इस्लाम,एडवोकेट शमशाद अली, अलीमुद्दीन जामी,कुंवर नियाज मोहम्मद, नफीस सुलेमानी,रियाज सुलेमानी,मोहम्मद जुबेर आजाद, आलमगीर कादरी,सैयद मोहम्मद अनवर,मोहम्मद इरशाद आलम,अली रजा,मास्टर मंसूर, मोहम्मद उदीन, मास्टर मोहम्मद इकबाल ,इनायत अली कुरेशी, मेहताब दमामी ,मोहम्मद हुसैन पंजाबगिर ,शाहिद राठौड आदि कहीं लोग उपस्थित थे

Author