Trending Now




बीकानेर,विन्सम एडयू वर्ल्ड द्वारा बीकानेर के निवर्तमान ज़िला कलेक्टर नमित मेहता का विदाई समारोह आयोजित किया गया । संस्थान के निदेशक सुरेंद्र धारणीया ने बताया क़ि समारोह में संयुक्त राष्ट्र लैंड फ़ॉर लाइफ़ अवॉर्ड से सम्मानित प्रोफ़ेसर श्यामसुंदर ज्याणी, डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर जी पी सिंह, महारानी कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शिशिर शर्मा, राजकीय लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर भगवाना राम बिशनोई, डूंगर कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर, पीबीएम हॉस्पिटल के प्रोफ़ेसर डॉक्टर शंकर लाल ज़ाखड़, मारवाड़ हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर नवनीत सूथार, आयुष्मान हार्ट केयर के निदेशक डॉक्टर बी एल स्वामी, अखिल भारतीय बिशनोई महासभा के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणीया, जे आर धारणीया ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र धारणीया, फ़्लोरिश ग्लोबल एकेडमी के निदेशक राहुल यादव, उद्यमी संजीव चौधरी, पदम दफ़्तरी, ललित दफ़्तरी, रूक्टा महामंत्री डॉक्टर विजय एरी, छात्र नेता विजयपाल बेनीवाल व गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की । मेहता का सम्मान करने के साथ -साथ पारिवारिक वानिकी पर संवाद का आयोजन किया गया जिसमें नमित मेहता द्वारा रामनगर पंचायत में विकसित करवाए जा रहे गांधी संस्थागत वन, बीकानेर में सिटी फ़ॉरेस्ट के विकास हेतु की गयी पहल की सराहना की गयी । इस अवसर पर मेहता ने कहा पाली में वे पारिवारिक वानिकी को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और इस हेतु प्रोफ़ेसर ज्याणी से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे ।सुरेंद्र धारणीया ने स्वागत भाषण व जितेंद्र धारणीया ने धन्यवाद भाषण द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

Author