Trending Now

बीकानेर,सुप्रसिद्ध गायक रफीक सागर का हुआ निधन बीकानेर शनिवार को हिंदी सिनेमा भोजपुरी राजस्थानी गीतों में अपनी पहचान बनाने वाले भजन गायक ग़ज़ल किंग रफीक सागर का इंतकाल हो गया उनकी अंतिम यात्रा में बीकानेर संगीत जगत से जुड़े भारी संख्या में लोग शामिल हुए सागर साहब को बीकानेर के बड़े कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया उनके जनाजे मे मकसूद अहमद पूर्व महापौर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष बीकानेर ने शोक प्रकट किया ओर कहा
हिंदुस्तान के पार्श्व गायक गजल एवं भजन गायक रफीक सागर साहब के निधन से बीकानेर की ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान को संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षती हुई है गायक एम रफीक कादरी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सपने में सखी देखो नंद गोपाल जैसे प्रसिद्ध भजन आज भी लोग सुनते हैं उनका जाना संगीत क्षेत्र में दुखदाई है
सागर साहब ने गजल एवं भजन के रूप में पूरे हिंदुस्तान में धूम मचाई थी
आप सांप्रदायिक सोहार्द की एक मिसाल थे आप के बाबा रामदेव के भजन पूरी दुनिया मे जहां जहां हिंदुस्तान के लोग निवास कर रहे हैं वहां आज भी बडी लगन से सुनते हैं
गायक अनवर अजमेरी ने कहा बीकानेर का सगींत क्षेत्र का सितारा इस दुनिया से विदा हुवा खुदा उन्हे जन्नत मे आला से आला मकाम अता फरमाये उनके जनाजे मे राजनीतिक पत्रकार साहित्यकार संगीतकार गायक कलाकारों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की जिनमें पुखराज शर्मा दीपक अरोड़ा कुदरत अली चोहान एम रफीक कादरी अख्तर भाई अबदुल मजीद खोखर भुरसिंह जोशी शाकिर चोपदार रमजान कच्छावा मंजूर चंदवानी मुन्ना सरकार मास्टर भवर प्यारे लाल कमल श्रीमाली उस्ताद गुलाम हुसैन खलील नासीर जै दी ख्वाजा हसन कादरी चांद सुलेमानी आमीन सुलेमानी पेंटर अजमल महेंद्र कोचर इरशाद अज़ीज़ राहुल जोशी विजय व्यास नियाज़ हुसैन सहित हजारो कि तादाद मे गणमान्य लोगों ने शामिल हो कर अपने प्यारे कलाकार को अंतिम विदाई दी

Author