
बीकानेर,बोलीवुड पंजाबी सिंगर मिलिन्द गाबा ने बीकानेर शहर परकोटे के मोहता चौक निवासी केशव नारायण जोशी के निधन पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर केशव के साथ अपनी फोटो सांझा करके केशव के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की है। बतादे की केशव नारायण और सिंगर मिलिन्द गाबा का आपस मे बहुत ही अच्छा सम्बन्ध था और केशव मिलिन्द को अपना बड़ा भाई मानता था और हाल ही में मिलिन्द जब बीकानेर आये तो केशव से खाश मुलाकात भी की ओर साथ ही केशव ने उनके साथ कुछ पल व्यक्त किये। केशव की खबर सुनकर मिलिन्द काफी हताश है।