Trending Now












बीकानेर,कला साहित्य व संस्कृति के महासंगम के रूप में आयोजित हो रहे बीकानेर कला महोत्सव 2024 को लेकर बीकानेर जिले में काफी उत्साह है। ख़बरमंडी न्यूज़ व रंगत फाउंडेशन द्वारा करवाए जा रहे इस महोत्सव के तहत 15, 16 व 17 मार्च को कला एवं संस्कृति का मेला भरेगा। दिनभर आयोजन होंगे। वहीं रोज शाम को ग्रैंड स्टेज इवेंट भी होंगे। इस दौरान हंसा गेस्ट हाउस में भी मुशायरा, कवि सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता, गायन आदि गतिविधियां चलती रहेंगी।

महोत्सव संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि 15 मार्च की शाम प्रख्यात कवि अमन अक्षर इंदौर, मनु वैशाली व अभिसार गीत शुक्ला भी आएंगे। 15 मार्च की शाम होने वाले ग्रैंड इवेंट में ट्रेडिशनल मॉडलिंग, नृत्य, वादन व गायन के साथ कवि सम्मेलन भी होगा। इसी तरह 16 व 17 मार्च को भी एक से एक कलाकारों को देखने-सुनने का अवसर मिलेगा। महोत्सव समन्वयक मिस पारुल ने बताया कि बीकानेर जिले के चित्रकारों, मूर्तिकारों, हस्त-शिल्पकारों सहित विभिन्न कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य जैन कॉलेज ग्राउंड में आर्ट एंड कल्चर एग्जीबिशन लगेगा। आकाश धवल के अनुसार इस महोत्सव की ख़ास बात यह है कि आप किसी भी प्रकार का हुनर रखते हैं तो आप किसी ना किसी प्रकार से महोत्सव में भागीदारी निभा सकते हैं।
गोविंद सारस्वत ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं, जिनमें डॉ पुष्पा शर्मा, सुनीता विश्नोई, सुमन शर्मा, लक्ष्मी पारीक, शालू गहलोत, लतिका स्वामी, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, अर्चना सक्सेना, राजकुमारी व्यास, ज्योति स्वामी, ज्योति प्रकाश रंगा, गोपाल अग्रवाल, सुनील शर्मा, रवि गहलोत, आकाश धवल, कुशाल शर्मा, कुशल बाफना, एजाज कुरैशी, शशिराज गोयल, राहुल थानवी, भैरूंरतन ओझा, उदय व्यास, विकास शर्मा, हितेश छाजेड़, मयंक सेठिया, राजू नाथ, हेमंत सेवग, येशु स्वामी, खुशी गहलोत आदि शामिल हैं। वहीं बीकानेर की विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी महोत्सव का समर्थन कर रही हैं।
महोत्सव से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप 7014330731 पर संपर्क वाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।

Author