Trending Now




नोखा मुक्तिधाम मुकाम में पांच दिवसीय फाल्गुनी मेला 28 फरवरी से तीन मार्च तक भरेगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को बिश्नोई महासभा मुख्यालय में एडीएम प्रशासन बीआर भोजक की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। अभा बिश्नोई महासभा के महासचिव रूपराम बिश्नोई ने बैठक में मेला व्यवस्था का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए मेले के दौरान देशभर से आने वाले बिश्नोई समाज के लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए शांति व कानून व्यवस्था और यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने, बिजली, पानी व चिकित्सा आदि की सुचारू व्यवस्था बनाने की मांग रखी।

उन्होने बताया कि फाल्गुनी मेला 28 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक चलेगा। एक मार्च को अमावस्या की रात्रि को जागरूण होगा और दो मार्च को दूसरे दिन सुबह पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन-यज्ञ होगा साथ ही पाहल व समाज का खुला अधिवेशन भी होगा। एडीएम भोजक ने एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा, सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को महासभा के लिखिज एजेंडा के अनुसार मेले में मंदिर परिसर, सभा स्थल, ट्रेफिक टोल नाकों सहित अन्य स्थानों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने,मेले में पुलिस कंट्रोल रूम बनाने सहित अन्य बिदुओं पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्वीकृत दोनों ट्यूबवैल दो दिन में चालू करने, नई पाइप लाइन डालने, पुराने चार टयूबवैल को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, हिम्मटसर टयूबवैल से पेयजल आपूर्ति शुरू करने मेले में श्रद्धालुओं के लिए जल आपूर्ति शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। डिस्कॉम अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने सहित मेले से सबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एडीएम स्वाति गुप्ता से मेले में सभी तरह की व्यवस्थाएं कराने की बात कही गई। विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने भी विचार रखे।

Author