Trending Now












बीकानेर। पुलिस व सरकार किसी तरह से ठगी को रोकने के प्रयास कर रही है लेकिन ठग आये दिन नये पैतरे अपना रहे है जिसको पकडऩे के लिए पुलिस को हर बार नया तरीका इजादा करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला अभी बीकानेर जिले में सामने आया है जहां कुछ फर्जी इनकम टैक्स की टीम की लोकेशन सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले में भी कुछ शातिर ठग कल रात की लोकेशन पर ट्रेश हुए है। ये ठग फिल्मी स्टाइल में फर्जी अफसर बन कर घर में घुस कर रेड डालने का नाटक रच कर घुस लेकर फरार होने के शातिर अपराधी बीकानेर क्षेत्र में आए हुए है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि क्राइम ब्रांच दिल्ली ने चेताया है कि बॉलीवुड मूवी स्पेशल 26 की तर्ज पर एक फर्जी गैंग है जो फर्जी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की फर्जी रेड कर रही है। इनकी गाड़ी के नम्बर भी हर बार अलग अलग रहते हैं। इन शातिरों की पर्सनैलिटी ऑफिसर्स जैसी ही है और ये अपने साथ डॉक्यूमेंट और कैमरा भी रखते हैं। ये घर में घुस कर रेड करने का नाटक करते है और घूस की मोटी रकम लेकर चले जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अपराधियों की कल रात की लोकेशन बीकानेर है आई है तथा उसके बाद से फोन ऑफ आ रहें है। जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिक सचेत रहें व किसी भी तरह की ठगी का शिकार होने से बचे। ये खबर अपने सभी परिचितों के साथ शेयर करें जिससे वे सभी इससे सचेत हो सकें। आप नीचे दिए गए वीडियो में इनको ध्यान से देखें व किसी संदिग्ध के नजर आने पर पुलिस को सूचना देवें।

Author