बीकानेर, भरतपुर में आईएएस अधिकारी बनकर लोगों को डराने धमकाने और उनसे रुपए ऐंठने वाले एक फर्जी आईएएस अधिकारी को पुलिस काफी समय से ढूंढ रही थी मगर हाथ नहीं लग रहा था लेकिन विगत दिन इस फर्जी आईएएस अधिकारी को लोगों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने इस फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है जिसे आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा ।
फर्जी आईएएस अधिकारी सौरभ शर्मा काफी समय से सरकारी कार्यालयों व् निजी कार्यालय में जाकर लोगों को डराता धमकाता था और आईएएस अधिकारी बनकर लोगों से रुपए ऐंठता था ।
मामला शहर कोतवाली का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फर्जी आईएएस अधिकारी को लोगों ने पकड़ लिया है उसकी पिटाई कर दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा ।
शहर कोतवाली थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को पकड़ लिया है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इस फर्जी आईएएस अधिकारी की जांच की जा रही है और यह लोगों को डरा धमकाकर उनसे रुपए ऐंठता था ।