Trending Now












नोखा। पुलिस ने गुरुवार को सदर बाजार में एक दुकान पर कॉपीराइट एक्ट तहत ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली टेबल पंखें और इलेक्ट्रिक केतली बेचने पर एक दुकानदार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दुकान से 35 नकली पंखें और 30 इलेक्ट्रिक केतली भी जब्त की। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि स्पीड सर्च एंड सिक्यूरिटी नेटवर्क के फील्ड मैनेजर चंद्रशेखर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी कंपनी को अलग-अलग नामी कंपनियां मैसर्स यूएसए इंटरनेशनल व मैसर्स आईएफएमए के रजिस्टर्ड ब्रांड ल्यूमिनीयस सहित अन्य कंपनियों के नाम से नकली इलेक्ट्रीक्लस सामान बेचे जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने सदर बाजार में मैसर्स विनायक इलेक्ट्रीक्लस पर कार्रवाई कर दुकान से ब्रांडेड कंपनी उषा के नाम पर बेचने के लिए रखी नकली 30 इलेक्ट्रीक केतली और 35 टेबल पंखें और विभिन्न कंपनियों के नाम की प्रिटेंड सामग्री जब्त की। पुलिस आरोपी मनीष पुत्र गोपालराम को पकड़कर थाने ले आई और कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज किया।

Author