
बीकानेर। जमीन को बेचकर फर्जी दस्तावेजों से पुन: अपने बेटों के नाम करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में बालचंद कुम्हार ने श्याम सिंह,राजीव भार्गव,प्रदीप सिंह,मुकनाराम बेलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसने करीब 50 बीघा कृषि भूमि आरोपी श्याम सिंह से खरीदी थी। जिस पर आरोपी ने अगस्त 2021 में फर्जी और कूटरचित मुख्त्यारनामा तैयार करवाया और इसी मुख्त्यारनामे के आधार पर अपने पुत्र के नाम से बैयनामा करवा दिया। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी बैयनामे को आरोपी ने राजस्व अधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर कृषि भूमि का नामांतरण अपने बेटे के नाम करवा लिया। जिसमें बेलदार भी उनके सहयोग में रहा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।