Trending Now












बीकानेर,मैसर्स बैद लिजिंग एण्ड फाईनेंस कम्पनी लिमिटेड, जरिये सिनीयर मैनेजर राजेन्द्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह ने किशोर सिंह पंवार पुत्र नाथू सिंह निवासी विराट नगर के पीछे, भवानी नगर, उदासर रोड, वार्ड न. 48, जिला बीकानेर 2. पूनम कंवर पत्नी किशोर सिंह पंवार निवासी पूजा बस्ती, विराट नगर के पीछे, उदासर जिला बीकानेर 3. सूरजा राम पुनिया पुत्र बुधाराम निवासी माताजी मंदिर के पास, गली न. 06/07, तिलक नगर, पवनपुरी, जिला बीकानेर के विरुद्ध धारा 420, 406, 467, 468, 471 भा.द.स. के तहत एफआईआर पुलिस थाना सदर में दर्ज कराई हैं। परिवादी ने बताया की मैसर्स बैद फिनसर्व (पूर्व में बैद लीजिंग एण्ड फाईनेन्स कम्पनी लिमिटेड) कार्यालय 2nd Floor, प्लॉट न. 01, तारा नगर, मैट्रो के पास, अजमेर रोड, जयपुर है जिसका शाखा कार्यालय 2nd floor, संदीपा स्वीट्स, सांगलपुरा, जयपुर रोड, बीकानेर एक गैर वैकिंग वित्तीय संस्थान है जो कम्पनी अधिनियम 1956 के तहत कार्य करती है, तथा प्रार्थी की उक्त कम्पनी को फाइनेंस संबंधित विवाद उत्पन्न होने पर कम्पनी को, न्यायालय व पुलिस थाना में शपथ पत्र, प्रार्थना पत्र, रिवीजन पीटीशन प्रस्तुत करने के समस्त अधिकार हासिल है। यह कि किशोर सिंह पंवार ऋणि तथा पूनम कंवर सह ऋणि वाहन को री फाईनेंस करवाने के लिए गारन्टर सूरजाराम पुनिया

के साथ प्रार्थी कम्पनी से जरिये डीलर पंकज सिंघल द्वारा एक वाहन एम एम बोलेरो डीआई

जिसकी री फाईनेंस सुविधा

प्राप्त की थी। उसके पश्चात् अप्रार्थी को निरन्तर अपने वाहन की किश्तों का भुगतान करना था। जिसकी लोन की किश्तें 11,100/- रूपये प्रतिमाह थी जिसको 32 किश्तों में कुल 3,55,200/- रूपये का भुगतान दिनांक 14.11.2021 तक करना था। यदि वह उक्त वाहन की किश्तों का भुगतान नहीं करता तो 3 किश्तों के भुगतान न करने पर प्रार्थी कम्पनी को उक्त वाहन को अपने कब्जे में ले सकती थी। अप्रार्थी संख्या 1 द्वारा प्रार्थी कम्पनी को मार्च 2020 में एक भी किश्त की अदायगी नहीं की है, वर्तमान में वाहन की कीमत लगभग 4,38,415 / रुपये बकाया चल रही है। यह कि जब प्रार्थी कम्पनी के मैनेजर अप्रार्थी संख्या 1 के मकान पर उक्त वाहन को सीज करने गई तो उक्त अप्रार्थी संख्या 1 द्वारा उन्हें धक्का देकर निकाल दिया गया तथा अप्रार्थी संख्या 1 ने कहा कि उक्त वाहन को खुर्दबुर्द कर दिया है कहीं पर भी ढूंढोगें तो नहीं मिलेगा। वर्तमान में वाहन कहां है इस बारे में समस्त अप्रार्थीगणों द्वारा प्रार्थी कम्पनी को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई तथा अप्रार्थी संख्या 1 ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि मुझे तो आपकी कम्पनी से ठगी करनी थी जो कर ली आईन्दा अगर मेरे घर के आस-पास भी दिखे तो तुम्हारे हाथ-पांव तोड दूंगा।

Author