Trending Now












बीकानेर,फागोत्सव धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में 13 मार्च एवम् 14 मार्च को मनाया जायेगा इस संबंध में सभी कामों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। धरणीधर महादेव मंदिर विकास एवम् पर्यावरण समिति के सचिव दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि रासलीला के लिए वृंदावन, उत्तर प्रदेश से रासलीला मंडली के सदस्य बीकानेर पधार चुके हैं।और 2 दिन 13 और 14 मार्च को रासलीला का आयोजन होगा और फूलों की होली भी खेली जाएगी । आचार्य धरणीधर ट्रस्ट के संरक्षक राम किशन आचार्य ने बताया कि रासलीला एवम् फागोत्सव के आयोजन में शामिल होने के लिए राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, महापौर शुशिला राजपुरोहित, उद्योगपती अशोक मोदी व राजेश चुरा, कन्हैयालाल कल्ला, पुजारी बाबा सहित राजनीतिक दलों के नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है । उत्सव की तैयारियों के लिए एसएन आचार्य, आनंद जोशी, कैलाश भार्गव, शेखर आचार्य, फुसाराम इत्यादि कार्यकर्ताओं की कमेटी का गठन किया गया है जो की फाग उत्सव के लिए फूलों की होली एवं रासलीला के आयोजन भी जोर शोर से तैयारियां कर रही है। आयोजन का समस्त कार्य पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य की देखरेख में संपन्न किया जाएगा।

Author