












बीकानेर,आज दिनांक 27 नवंबर 2025 को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो राजेंद्र कुमार पुरोहित द्वारा की गई प्रोफेसर पुरोहित ने कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी एंव महाविद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजकुमार ठठेरा ने गरिमा पूर्ण आयोजन के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा गेम्स खेलाए गए कार्यक्रम में मि. फ्रेशर कपिल पंचारिया, मिस फ्रेशर रहनुमा,मि कॉमर्स पर्सनालिटी आयुष,मिस कॉमर्स पर्सनालिटी वर्षा बोथरा तथा मोस्ट एक्टिव पार्टिसिपेंट्स मि सुजल रहे। कार्यक्रम में डॉ सीताराम चालिया, डॉ सुषमा शर्मा सोनी ,डॉ गणेश नारायण मूंदड़ा,डॉ ललित कुमार वर्मा ,डॉ ओमप्रकाश बाना तथा डॉ पूजा कस्वां उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ रविकांत व्यास द्वारा किया गया।
