Trending Now












बीकानेर,रेलवे की ओर से स्टेशनों पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा शुरू होने से रेल यात्रियों को टिकट आदि खरीदते समय भुगतान में काफी मदद मिलेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी।

अब रेल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट लेते समय अब खुले पैसे और नकदी की समस्या नहीं आएगी। रेलवे की ओर से स्टेशनों पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) में डिजिटल पेमेंट की
सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा शुरू होने से रेल यात्रियों को टिकट आदि खरीदते समय भुगतान में काफ मदद मिलेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर सुविधा शुरू कर दी गई है। एटीवीएम से यात्री प्लेटफार्म टिकट के साथ साथ यात्रा के लिए भी टिकट खरीद सकेंगे। टिकट के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआइ से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इससे यात्रियों को
खुले पैसे और ज्यादा नकदी पास रखने की समस्या से निजात मिलेगी। ऐसे कर सकेंगे पेमेंट

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार सभी मशीनों को अपग्रेड कर दिया गया है। इसके बाद यात्री को प्लटफ पश्चिम रेलवे में सभी स्टेशनों पर यह ॉर्म टिकट या अनारक्षित टिकट लेने के लिए पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा। इसमें क्यूआर कोड होगा। जिसे रहेगी। मोबाइल से स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा पहले की तरह ही जारी रहेगी।

जल्द आएगी नई मशीनें

स्टेशनों पर लगी एटीवीएम मशीनों के स्थान पर जल्द ही नई मशीनों को लगाने का काम भी शुरू होगा। नई लगने वाली मशीनों में क्यूआर कोड से पेमेंट के साथ साथ कार्ड स्वैप कर पेमेंट की सुविधा भी यात्रियों को मिलती

इतनी मशीन मंडल में उतर-पश्चिम रेलवे में 200 से अधिक बीकानेर मंडल में 65 से अधिक

Author