बीकानेर। आपसी सहमति से तुरंत खाता विभाजन पाकर शिविर में लाभार्थियों चेहरे खिल उठे। यह दृश्य उपखंड क्षेत्र छत्तरगढ़ की ग्राम पंचायत राजासर भाटियान में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में देखने को मिला। शिविर में हरि सिंह एवं बने सिंह पुत्र रायसिंह राजपूत तथा चेनाराम एवं देवीलाल पुत्र कालूराम जाट ने शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर आपसी सहमति से खाता विभाजन के लिए आवेदन किया, जिससे कि वे अपनी भूमि का सुधार करवा सकें व सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें। शिविर में इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 20 वर्षों से लंबित भूमि का आपसी सहमति से खाता विभाजन का प्रस्ताव पारित कर लाभार्थियों को संबल प्रदान किया गया। समस्त सह-खातेदारों ने एक ही दिन में आपसी सहमति से हुए खाता विभाजन के लिए सरकार के इस अभियान की प्रशंसा की व खुशी से भाव-विभोर होकर राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अब केसीसी, पीएम किसान योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकेंगे।
Trending Now
- ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन
- शासन सचिव पशुपालन डॉ.समित शर्मा ने किया विश्वविद्यालय की चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण
- सौ वर्षीय महिला रिद्धु देवी दुगड़ के संथारा संलेखना का आज 7 वां दिन
- होली स्नेह मिलन
- उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्वाधान में आईपीडब्ल्यूई (इंस्टीट्यूट ऑफ परमानेंट वे इंजीनियर्स) का टेक्निकल सेमिनार
- वेटरनरी विश्वविद्यालय ने लिया जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट प्रबन्धन एवं निस्तारण पर प्रशिक्षण
- पुलिस की गाड़ी लेकर भागने वाले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रिदम में थिरके बाल निकेतन विद्यालय के विद्यार्थी,वार्षिकोत्सव की धूम
- विधायक ताराचंद सारस्वत ने जालबसर में 33 केवी जीएसएस का किया शिलान्यास
- न्यायालय अपर सैशन न्यायाधीश ने नौ वर्ष पुराने हत्या के मामले में आज फैसला सुनाते हुए हत्या के आरोपी रविकांत जोशी को उम्र कैद की सजा सुनाई
- कोलायत कपिल तीर्थस्थल पर डोक्यूमेंट्री से राष्ट्रीय पहचान का प्रयास
- आईजी ओमप्रकाश पासवान की विशेष टीम ने 60 हजार नशे की गोलियों सहित एक महिला व दो पुरुषों को पकड़ा
- शिक्षा विभाग को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी से मिले मंत्रालयिक संवर्ग के 1307 राजपत्रित अधिकारी
- निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण हेतु कल होगा पंजीकरण एवं जांच
- शनिवार को पूरे दिन खुलेंगे बीकेईएसएल के कैश काउंटर