
बीकानेर,दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपाल जी मंदिर में गुरूवार को हैप्पी व्यास परिवार ने होली फाग उत्सव आयोजित कर ठाकुरजी जी को फूलों की होली खिलाई। मंदिर प्रांगण में भक्तगण रंग, गुलाल और फूलों के साथ कृष्ण की भक्ति में लीन होकर फाग गीतों की धमाल और ब्रज की होली के पद भी गाये गये। हैप्पी व्यास परिवार के झंवरलाल व्यास ने बताया कि ठाकुरजी को फागुनिया पोशाक धारण करवाकर पं. बृजेश्वर लाल, कवि आचार्य, रामकुमार पारीक, गणेशलाल, श्याम सुंदर, श्याम और महिलाओं ने भी ब्रज होली के पद गाये।