Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव कतरियासर में ए.एस.जी. आई. हॉस्पिटल के डॉ. कपिल चौहान के निर्देशन में सोमवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राहुल सिंह पाल ने बताया की शिविर में आम जन के नैत्र जांच कर नैत्र रोगो से बचाव हेतु जागरूक किया। शिविर में 139 ग्रामवासियों के नैत्रो की जांच की गई। शिविर मे मरीजों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। चिकित्सा शिविर का प्रबन्धन डॉ. सुनील कुमार, सहायक आचार्य, डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा किया गया। इस शिविर के आयोजन मे प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (कतरियासर) डॉ. ईशा गुप्ता, सहीराम तरड़, सलमान खान, हरेन्द्र कुमार, मोहीनुदीन, ए.एस.जी. आई हॉस्पीटल, ग्राम सरपंच सन्तोष देवी, उपसरपंच केशुनाथ, मांगीलाल ज्याणी, सुरजाराम ज्याणी, इत्यादि ग्रामवासीयों का सहयोग रहा

Author