Trending Now












बीकानेर, सड़क सुरक्षा सप्ताह में जारी गतिविधियों के क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग और एएसजी आई हॉस्पिटल संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया। गुरुवार को लखासर टोल नाके पर तो शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड परिसर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए।

सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पवांर ने बताया कि शिविर में 124 वाहन चालकों सहित कुल 215 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई। रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आयोजित शिविर में एएसजी आई हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष द्वारा 42 व्यक्तियों को चश्मे के नंबर दिए गए जबकि इनमें से 12 को मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में वाहन चालकों की नेत्र जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।

Author