बीकानेर,बार एसोसिएशन, बीकानेर एवं पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वावधान में नई कोर्ट बिल्डिंग में चल रहे दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर जो ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय, बीकानेर के सहयोग से लगाया गया था का दूसरा दिवस जो सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक लगाया गया। इस अवसर पर शिविर संयोजक एडवोकेट महेन्द्र जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी सामाजिक सस्कृति ऐसी है, जहाँ पराम्परागत रूप से विश्वास किया जाता है कि मानव सेवा से हम विपरीत परिस्थितियों में भी जीने वाले आमजन को निःशुल्क शिविरों के माध्यम से राहत पहुंचा सकते हैं। हमारे अधिवक्तागण एवं न्यायिक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण के पास आमजन की तकलीफों को दूर करने में बहुत कार्य होता है। इसलिए उपरोक्त सभी जब अस्पतालों में चारों तरफ भीड़ है उसमें जाकर लाईनों में खड़ा होना संभव नहीं है। इस कारण से यह शिविर बार एसोसिएशन एवं ट्रस्ट द्वारा लगाया जाना आवश्यक समझ कर उक्त शिविर लगाया गया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अभी दो दिन से जो कार्य हो रहा है, उससे मन को बहुत संतुष्टि मिलती है। हमारा भविष्य में भी इरादा है कि विभिन्न तरह के निःशुल्क शिविर न्यायालय परिसर में लगाये जायें। आज के शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की सामान्य सचिव नेहा शर्मा, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने भी इस शिविर में पधारक कर भूरी-भूरी प्रशंषा करते हुए कहा कि मानव सेवा एक प्रकार का यज्ञ है और इस यज्ञ में आहुति देने वाले सभी धन्यवाद के पात्र हैं। ऐसे शिविर समय-समय पर लगाकर जन-जन की सेवा का कार्य किया जाना ही सर्वोपरि सेवा है। बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव हितेश कुमार छंगाणी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दो दिन के इस शिविर में आँखों की विभिन्न तरह की जांच होकर आमजन को विशेष तरह का लाभ पहुंचाया गया, जो सारा कार्य ए. एस. जी. अस्पताल के माध्यम से किया गया वह हमारे लिए अनुकरणीय है। हम भविष्य में भी सेवा की आहुतियां देकर मानव सेवा के लिए और अच्छा कार्य करने की निरन्तर कोशिश करते रहेंगे। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि *दो दिवसीय इस शिविर में अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं आम जनता के 204 सदस्यों ने इस शिविर का लाभ उठाया। और इनमें से लगभग पचास से अधिक अधिवक्ताओं की ए.एस.जी. चिकित्सालय में विशेष जांच के लिए पास जारी किये गये।* इस शिविर में ए.एस.जी. अस्पताल की तरफ से कपिल चौहान, सलमान खान, सत्यनारायण, विकास कुमार ने अपनी सेवाऐं प्रदान की तथा ट्रस्ट की ओर से राजेश गोयल, परवेश गोयल व पवन मूंधड़ा आदि ने भी अपनी सेवाऐं प्रदान की आज के इस शिविर में बार एसोसिएशन, बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष एडवाकेट कमलनारायण पुरोहित ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मानव का प्रथम धर्म है कि प्राणीमात्र की सेवा करना और प्राणीमात्र की सेवा ही हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है तथा साथ ही साथ उन्होंने अपनी कैंसर की बीमारी के अनुभव को साझा करते हुए सभी आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति हर तरह से सजग रहकर, नशा मुक्त जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए। इसी प्रकार महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष पूरण राखेचा ने भी अपनी सेवाऐं प्रदान की। इस शिविर की दो दिवस की सारी व्यवस्था एडवोकेट राजकुमारी पुरोहित ने की जो प्रशंसनीय रही। इसी प्रकार बार एसोसिएशन के समस्त कर्मचारियों गोपाल जोशी, शशि मोहन व्यास, ऋत्विक ओझा, दिनेश ओझा, रमेश ने व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपना सर्वोत्तम सहयोग दिया। अन्त में शिविर समापन के समय पर बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने आगन्तुकों के साथ-साथ ट्रस्ट के सभी सदस्यों एवं अधिवक्तागण तथा न्यायिक कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव हितेश कुमार छंगाणी, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, सह-सचिव मनोज बिश्नोई ( अलाय), कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, पुस्तकालय अध्यक्ष मदन सुरोलिया, पवन स्वामी, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, कमलनारायण पुरोहित, मनोज भादाणी, गिरीराज सिंह भाटी, मानवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंसवास, जितेन्द्र शर्मा, राकेश खान, नवनीत सारण, सुनील आचार्य वेदरामावत, सुरेश नारायण पुरोहित, विनय त्रिपाठी, भंवर जनागल, राशिद अली, कुलदीप कड़ेला, मोहम्मद यासीन रंगरेज, यशपाल तंवर, मुराद अली भुट्टो, जावेद अख्तर, नवरतन सेन, हिमांशु बेनिवाल, बशीर अहमद खिलजी आदि अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक