Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। शीत व अतिशीतलहर के साथ आज भी कई जिलों में तापमान जमाव बिंदू पर रहा।जगह- जगह बर्फ जमने के साथ कई जिलों में पाला भी पड़ा। शेखावाटी में शीतलहर में हल्की कम मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्दी का असर अभी शनिवार को भी कायम रहने की संभावना है। जिसमें घने कोहरे के साथ शीतलहर व शीतदिन के अलावा कुछ जिलों में पाला पडऩे की भी आशंका है।_

_कल भी भीषण सर्दी का ऑरेंज व येलो अलर्ट_

_मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्दी का सितम अभी दो दिन और जारी रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर नेे अलवर, झुंझुनूं, सीकर व चूरू में अति घने कोहरे व शीतलहर के साथ शीत दिन व पाला पडऩे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि भरतपुर, दौसा व धोलपुर में घने कोहरे, भीलवाड़ा, बूंदी व चित्तौडगढ़़ में शीतलहर, जयपुर में शीतलहर के साथ पाला, करौली में अति घना कोहरे के साथ शीतलहर, कोटा में शीत लहर व शीत दिन तथा सवाई माधोपुर व टोंक में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है।_

_48 घंटे में बदलेगा मौसम_

_मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 48 घंटे बाद मौसम बदलेगा। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से हिमालय क्षेत्र में बरसात व बर्फबारी के साथ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि मावठ होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। लेकिन, तापमान में बढ़त के साथ सर्दी का असर कुछ कम होने के आसार हैं।

Author