Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं मिशन 2030 के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श करने के उद्देश्य महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आज हनुमानगढ़ जिले के प्राचार्य के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की हनुमानगढ़ स्थित एसकेडी विश्वविद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की मेहता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के प्रारंभ में एसकेडी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन श्री दिनेश जुनेजा ने स्वागत उद्बोधन में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में बताया विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुल सचिव डॉ विठ्ठल बिस्सा ने विश्वविद्यालय द्वारा नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप किए गए परिवर्तनों के बारे में महाविद्यालय प्राचार्य को अवगत कराया उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा नवीन शिक्षा नीति के अनूप अनुरूप स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई एवं चॉइस बेस सिस्टम लागू किया गया है विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं व्यवसायिक शिक्षा का अधिक से अधिक ज्ञान हो एवं विद्यार्थियों की साल भर महाविद्यालय में उपस्थित रहे इस कड़ी में पाठ्यक्रमों का निर्धारण कर विद्यार्थी भर को जोड़ने का प्रयास किया गया है पपाठ्यक्रमों में सतत मूल्यांकन एवं आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थी हित को सर्वोच्च मानकर पाठ्यक्रम निर्धारण किए गए हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने नवीन शिक्षा नीति के बारे में प्राचार्य को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा नीति में शिक्षक व विद्यार्थी एक महत्वपूर्ण कड़ी है धरातल पर शिक्षा नीति को लागू करने के लिए इस वर्ग का सार्थक सहयोग नीति को लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्या परिषद की बैठक में नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप सेमेस्टर प्रणाली चॉइस बेस्ड सिस्टम लागू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि प्रारंभ में हमारे सामने अनेक चुनौतियां आ सकती है लेकिन हम सब लोग मिलकर हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के लिए अनवरत रूप से प्रयास करेंगे प्राचार्य से संवाद इसकी एक कड़ी कड़ी है उन्होंने कहा कि भविष्य में परीक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा प्रणाली पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है दीक्षित ने आने वाले समय में तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के संदर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में प्राचार्य को अवगत कराया उन्होंने प्राचार्य से आह्वान किया कि वह अपने महाविद्यालय में कम से कम एक स्मार्ट बोर्ड आवश्यक रूप से लगवाएं ताकि एक ही प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकें साथी शैक्षणिक व परीक्षा प्रणाली के संदर्भ में भी उक्त प्रणाली के माध्यम से व्यवस्थाओं को क्रियान्वित किया जा सके दीक्षित ने बताया कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय से नामांकित होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा साथी विश्वविद्यालय डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालय को पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराएगी कार्यक्रम में कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजाराम कोयल ने विश्वविद्यालय में परीक्षा के संदर्भ में किया जा रहे नवाचारों के बारे में प्राचार्य को विस्तार से अवगत कराया एसकेडी विश्वविद्यालय के को चेयर पर्सन वरुण यादव ने विश्वविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया

Author