Trending Now




बीकानेर,रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुएयात्रियों की सुविधा हेतु 17 जोड़ी होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि मेंविस्तार किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्टस्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 29.06.2022 तक  (प्रत्येक बुधवार, शुक्रवारव रविवार का) एवं दादर से दिनांक 30.06.2022 तक (प्रत्येक गुरूवार, शनिवारव सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिनस्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 30.06.2022 तक एवंबान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.07.2022 तक विस्तार किया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्टसाप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 27.06.2022 तक(प्रत्येक सोमवार को)े एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक  28.08.2022 तक (प्रत्येक मंगलवार को) विस्तारकिया जा रहा है।
4. गाडी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिकस्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 28.06.2022 तक (प्रत्येकमंगलवार व शनिवार को) एवं दादर से दिनांक 29.06.2022 (प्रत्येक बुधवार व रविवार को) विस्तार किया जा रहा है।
5. गाडी संख्या 02940/02939, जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिकस्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 28.06.2022 तक (प्रत्येक मंगलवार वशनिवार को) एवं पुणे से दिनांक  29.06.2022तक (प्रत्येक बुधवार व रविवार को) विस्तार किया जा रहा है।
6. गाडी संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिकस्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में भगत की कोठी से दिनांक 30.06.2022 तक(प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को) एवं दादर से दिनांक  01.07.2022 तक (प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवारको) विस्तार किया जा रहा है।
7. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटीसाप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में उदयपुर सिटी से दिनांक 25.06.2022तक (प्रत्येक शनिवार को) एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक  27.06.2022 तक (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।
8. गाडी संख्या 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशलरेल सेवा की संचालन अवधि में जोधपुर से दिनांक 30.06.2022 (प्रत्येक सोमवार, गुरूवारव शनिवार को) एवं वाराणसी से दिनांक 29.06.2022 तक (प्रत्येक सोमवार, बुधवारव शनिवार को) विस्तार किया जा रहा है।
9. गाडी संख्या 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशलरेल सेवा की संचालन अवधि में जोधपुर से दिनांक 28.06.2022 तक (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवारव रविवार को)े एवं वाराणसी से दिनांक 01.07.2022 तक (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवारव रविवार को) विस्तार किया जा रहा है।
10. गाडी संख्या 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में जोधपुर से दिनांक 29.06.2022 तक (प्रत्येक बुधवार को)एवं वाराणसी से दिनांक 30.06.2022 तक (प्रत्येक गुरूवार को) विस्तार किया जा रहाहै।
11. गाडी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 30.06.2022 तक  (प्रत्येक गुरूवार को) एवं कोलकाता से दिनांक01.07.2022 तक (प्रत्येक शुक्रवार को) विस्तार किया जा रहा है।
12. गाडी संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिनसुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 30.06.2022 तक एवं दिल्ली सरायरोहिल्ला से दिनांक 30.06.2022 तक विस्तार किया जा रहा है।
13. गाडी संख्या 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिनस्पेशल की संचालन अवधि में दिनांक 30.06.2022 तक विस्तार किया जा रहा है।
14. गाडी संख्या 04731/04732, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिण्डा-दिल्ली सरायरोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल की संचालन अवधि में दिनांक 30.06.2022 तक विस्तार कियाजा रहा है।
15. गाडी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिनसुपरफास्ट स्पेशल की संचालन अवधि में दिनांक 30.06.2022 तक विस्तार किया जा रहाहै।
16. गाडी संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवासंचालन अवधि में बाडमेर से दिनांक 30.06.2022 तक एवं ऋषिकेश से दिनांक 01.07.2022तक विस्तार किया जा रहा है।
17. गाडी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिनस्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 30.06.2022 तक एवं सियालदाहसे दिनांक  01.07.2022 तक विस्तार किया जारहा है।

Author