Trending Now




बीकानेर,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत में विस्तार व्याख्यान माला की प्रथम श्रंखला के अंतर्गत राम द्वारा सीता निर्वासन एवं शंबूक वध सर्वदा झूठी कहानियां विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ एवं प्रमुख वक्ता डॉ रजनी रमन झा सह आचार्य राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर द्वारा विषय पर व्याख्यान दिया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शालिनी मूलचंदानी, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. राजपाल सिंह, डॉ. दीपेंद्र सोलंकी, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, श्री सूरज प्रकाश, श्री वीरेंद्र यादव, श्री मुरलीधर पंचारिया, श्री नरेंद्र सिंह, श्री हंसराज, श्री गणेश छगानी ने सर्वप्रथम डॉ. रजनी रमन झा का शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात अपने व्याख्यान में डॉ. रजनी रमन झा द्वारा बाल्मीकि रामायण से सीता निर्वासन के प्रसंग एवं शंबूकवध से जुड़े प्रसंग को उद्धृत करते हुए बताया कि यह उत्तरकांड से संबंध है जो आदिकवि वाल्मीकि द्वारा रचित ही नहीं है। यह प्रसंग पूर्णतया प्रक्षिप्त है। राम जन जन के आदर्श एवं आधार है यह प्रसंग आमजन के मध्य भ्रम एवं लोक निंदा का वर्णन करने वाले हैं अतः इस दुष्प्रचार को रोकना होगा। उन्होंने अनेक साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए इनको तार्किक मनोवैज्ञानिक एवं आधुनिक संदर्भों से इसे जोड़ा। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शालिनी मूलचंदानी ने विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रजनी रमन झा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । व्याख्यान में महाविद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त व्याख्यान को बहुत ही उपयोगी बताया।

Author