Trending Now




बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा पादप वर्गीकरण विषय पर दो विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग के सह आचार्य डा. प्रवीण मोहिल ने पादय वर्गीकरण, पादप पहचान, एवं पादप नामकरण, हरबेरियम शीट निर्माण, हरबेरियम की उपयोगिता को छात्राओं को बताया साथ ही पादप नामकरण के विभिन्न नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पादप वर्गको का नामकरण उनके प्रकाशन की प्राथमिकता पर आधारित है। पुष्पीय पादपों की महत्वपूर्ण कुल के प्रमुख लक्षण एवं उनका आर्थिक महत्व बताया। प्रथम व्याख्यान के आखिर में उन्होने छात्रों को बोटेनिकल गार्डन में उपस्थित पादपों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। अपने द्वितीय व्याख्यान में उन्होंने छात्राओं को सहायक आचार्य बनने हेतु आवश्यक NET एव SET की तैयारी करने हेतु प्रमुख सुझाव दिए, साथ ही परीक्षा के दौरान डिप्रेशन को दूर करने के उपाय बताए ।

Author