Trending Now












बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर के बुक क्लब पुस्तक पीपल द्वारा विद्यार्थियों के भीतर छिपे कवि को निखारने तथा उसे एक मंच प्रदान करने के लिए एक कविता प्रतियोगिता, अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। पुस्तक पीपल के संयोजक अतुल गोस्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 कवियों ने हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में अपनी स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के तीन व्याख्याताओं डॉ राधा माथुर, डॉ इंदु भूरिया, डॉ गरिमा प्रजापत और डॉ अतुल गोस्वामी ने भी अपनी स्वरचित कविताओं को श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रसिद्ध सरोद वादक उर्दू कवि अमित गोस्वामी और साहित्यकार संजय पुरोहित थे। निर्णायक के तौर पर बोलते हुए श्री अमित गोस्वामी ने कहा कि कविता उस पुल की तरह है, जो आदमी के दिल और दिमाग को जोड़ने काम करती है। तकनीकी शिक्षा लेने वाले लोगों के लिए तो यह और भी अधिक जरूरी है कि वो भावनाओं के साथ सामंजस्य स्थापित करें। श्री संजय पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि मशीनीकरण के इस युग में भावनाएं पीछे छूटती जा रही हैं। कविता वह माध्यम है जो हमें हमारी भावनाओं से जोड़े रखता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने अपने भाषण में महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक तथा भावनात्मक विकास के लिए महाविद्यालय द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य डॉ कुड़ी , श्री अमित गोस्वामी तथा श्री संजय पुरोहित ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।

Author