Trending Now












बीकानेर,अधिवक्ताओं के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं के विरोध में बुधवार को बार एसोसिएशन बीकानेर ने एक दिन का कार्य बहिष्कार का रोष जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। एसोसिएशन के सचिव हितेश कुमार छंगाणी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ताओं के साथ हमलेबाजी और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है,इससे अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है। बुधवार को चौधरी कॉलोनी में हुई हमलेबाजी की घटना में निलम्बित सिपाही गैनाराम और उसके साथी बदमाशों ने अधिवक्ता सुभाष चौधरी पर हमला कर दिया,गनीमत रही कि वे बाल बाल बच गये,यह गंभीर मामला है। बार एसोसिएशन बीकानेर ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने आगे बताया कि अधिवक्ताओं के विरूद्ध हो रही अपराधिक घटनाओं से समस्त वकील समुदाय में रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों द्वारा भी वकील समुदाय के खिलाफ लगातार अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिवक्ताओं पर हो रही हमलेबाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभाव कार्यवाही जाये तथा अधिवक्ता सुभाष चौधरी पर हमला करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई । ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में बार एसोसिएशन बीकानेर के उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सह-सचिव मनोज बिश्नोई , शांति शर्मा, कोषाध्यक्ष आसू प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, पुस्तकालय अध्यक्ष पवन स्वामी, मदन सुरोलिया, बार कौसिंल सदस्य कुलदीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मुमताज अली भाटी, विवेक शर्मा, ओम प्रकाश हर्ष, जगदीश सेवग, सुरेश शर्मा, संदीप स्वामी, संजय गौतम, गिरीराज सिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, तेजकुमार शर्मा, रणधीर सिंह राठौड़, मोतीसिंह राठौड़, मानवेन्द्र सिंह, अरूण पुरोहित, सुरेश श्रीमाली, रवेल भारतीय, सुमित डूडी, अमित भारद्वाज संतोष पंवार, राकेश खान,ताराभाटी,समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।

Author