Trending Now












बीकानेर,आज मकराना शहर में आरयूआईडीपी द्वारा चतुर्थ चरण के अन्तर्गत प्रगतिरत सीवरेज परियोजना के कार्यों को लेकर पार्षदगणो व वार्डवासियों द्वारा नगर परिषद के सभापति  अब्दुल सलाम भाटी ,आरयूआईडीपी मकराना के अधिशासी अभियंता श्री दीपक मांडन, व एल एंड टी के कार्मिकों का क्षेत्र मे पूर्ण हुए सीवरेज परियोजना के संतोषजनक व उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वागत व आभार व्यक्त किया गया तथा आगे भी आरयूआईडीपी सीवरेज परियोजना से संबंधित समस्त प्रकार की आमजन के कार्यों को त्वरित समाधान व विकास कार्य को लेकर सहयोग की कामना की गई ।

स्थानीय पार्षद ने कहा कि इस क्षेत्र में गंदे पानी का भराव रहता था सीवरेज लाइन का कार्य होने के कारण क्षेत्र की कायापलट हो गई और कहा कि जो भी कार्य विभाग को बोला गया वह समय पर पूरा किया गया हम सभी क्षेत्रवासी विभाग को धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हैं
इस मौके पर आर.यू आई डी. पी के अधिशाषी अभियन्ता श्री दीपक माण्डन ने कहा कि सरकार की विकास कारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले तथा आमजन का विकास कार्यों में सराहनीय सहयोग रहा इसके लिए विभाग पूरे क्षेत्र वासियों को धन्यवाद ज्ञापित करता है
कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव सहायक निर्माण अभियंता सूरज सिंह ,भागीरथ सोनी केप के बीएल गोठवाल,एल एंड टी के कंस्ट्रक्शन मेनेजर रविंद्र रावत , ओम प्रकाश ,कपिल पार्षद नोरत मल , मोहम्मद आबिद बिरदा राम नायक ,अशोक बंजारा ,बाबूलाल, पप्पू जी ,भंवर जी चौधरी, चांद सेन, चुन्नीलाल ,नेमीचंद, रामेश्वर ,जीवन छोटूराम भगाराम, रणजीत ,रामनिवास रतन ,बीरमा राम माणक आदि मौजूद रहे ।

Author