Trending Now


 

 

बीकानेर,जिले के नोखा में बड़ा हादसा टल गया ।जोधपुर से जम्मू जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रेन के दो डिब्बे इस तकनीकी खामी की चपेट में आ गए और धुआं उठने लगा। दिन का समय होने से सतर्क यात्रियों ने तुरंत आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन को नागौर आउटर सिग्नल पर रुकवाया। ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया जानकारी के अनुसार ट्रेन के लेदर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ। आग बुझाने के बाद ट्रेन को सुरक्षित नोखा स्टेशन पर लाया गया, जहां इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने तकनीकी खामी को दुरुस्त किया और ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया।

Author