
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके मे अचानक रहस्यमय धमाके से आसमान गूंज गया है जिससे ग्रामीणों मे दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार नोखा व पांचू मे धमाका सुनाई दिये ग्रामीण पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों से फोन पर धमाके की जानकारी जुटाने मे लग गये है। ते आवाज से घरो की खिडकियां तक हिल गई है पुलिस अधिकारी अपने अपने इलाके मे धमाके की जानकारी लेने जुट गये है।