Trending Now

बीकानेर। जिले के रीढी गांव की रोही में स्थित खेत में पोटाश के बारूद में विस्फोट होने से एक बच्ची व काश्तकार घायल हो गया, जिन्हें पीबीएम अस्पताल की ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है । पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार रीढी गांव स्थित एक खेत में काश्तकार जयचंद खेतों में पक्षियों को धमाका कर उडाने वाले बारूद को पीस रहा था। उसके पास 5 वर्षीय बच्ची आयशा खेल रही थी। बारूद पीसते समय विस्फोट हो गया। जिससे वे दोनों गंभीर घायल हो गए ‌‌ । दोनों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है जयचंद के दोनों हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उसे देर बाद जयपुर रैफर कर दिया गया।

Author