Trending Now

बीकानेर,संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम की माइक्रोबायोलॉजी लैब संख्या 2 में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर करते हुए कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने बताया की लैब मै मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है तथा एक्सपायरी डेट की किट से मलेरिया और विडाल सहित विभिन्न जॉंचे की गयी है जो की घोर लापरवाही का प्रत्यक्ष उदाहरण है | ऐसी क्या मजबूरी थी की अवधिपार कीटों का उपयोग किया गया ? इसके पीछे भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है , कौंन-कौन लोग इसमे सम्मिलित हो इसकी जांच होना आवश्यक है और माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला का समस्त रिकार्ड को जब्त कर इसकी जॉंच की जावें तथा इंचार्ज को निलंबित कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जावें अन्यथा शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक का घेराव किया जायेगा |

Author