Trending Now

 

बीकानेर,आईस्टार्ट नेस्ट बीकानेर में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीएस गिरीराज जोशी और सीएस सुरेंद्र कुमार हर्ष द्वारा कंपनी गठन, ब्रांडिंग रणनीतियों और व्यवसाय के विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर स्टार्टअप्स और नवोद्यमियों को उपयोगी जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला में विभिन्न स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों ने भाग लिया और उद्योग से जुड़ी व्यावहारिक जानकारियाँ प्राप्त की। विशेषज्ञों ने कंपनी पंजीकरण की कानूनी प्रक्रियाओं, ब्रांडिंग के माध्यम से बाज़ार में स्थिति मजबूत करने और दीर्घकालिक व्यावसायिक वृद्धि की प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की। अंत में इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न किए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
एसीपी गगन भाटिया ने ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया तथा एक सुरक्षित और सहयोगी स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जयवीर सिंह शेखावत ने विचार रखे और उद्यमियों को चुनौतियों का सामना करने और व्यवसाय को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने की जानकारी दी। उनके अनुभवों और मार्गदर्शन ने प्रतिभागियों को अपने व्यवसायिक दृष्टिकोण को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद की।
कार्यशाला आईस्टार्ट राजस्थान की नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। उद्योग विशेषज्ञों, मार्गदर्शकों और प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाकर, आईस्टार्ट नेस्ट बीकानेर स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने और राजस्थान में एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Author