बीकानेर,लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त व्यय अनुवेक्षण पर्यवेक्षक अंकुश शंभु एस. एवं अजीत कुमार ने गुरुवार को नगर विकास न्यास में संचालित एकीकृत नियंत्रण कक्ष में निरीक्षण किया।
उन्होंने मीडिया प्रकोष्ठ, पूछताछ प्रकोष्ठ, कॉल सेंटर एवं पूछताछ प्रकोष्ठ, टोल फ्री नम्बर 1950, आदर्श आचार संहिता पालना प्रकोष्ठ तथा सी-विजिल से जुड़े नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष द्वारा संधारित पत्रावलियों का अवलोकन किया और इन कक्षों में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को एकीकृत नियंत्रण कक्ष में आने वाली शिकायतों के अविलंब निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हों, इसके लिए प्रत्येक कार्मिक पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, डीएलआर चंद्र शेखर व्यास, उद्यान विभाग के रामकिशोर मेहरा आदि साथ रहे।