Trending Now












जोधपुर, में रबी सीजन में किसानों ने जिस उम्मीद के साथ फसलों की बुआई की है उसे अब तक मौसम साथ मिलता हुआ दिख रहा है. जिले में सरसों की सबसे अधिक बुआई हुई है.Rajasthan Jodhpur Farmers: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जिले में रबी सीजन के दौरान किसानों ने बंपर बुआई की है. अब तक अनुकूल मौसम, सर्दी और नमी बढ़ने से इस रबी सीजन में बंपर फसल उत्पादन की उम्मीद है. खरीफ सीजन में बरसात की कमी से फसलों के उत्पादन में कमी के कारण सिंचित क्षेत्र के किसानों (Farmers) को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में इस रबी सीजन में किसानों ने जिस उम्मीद के साथ फसलों की बुआई की है उसे अब तक मौसम (Weather) साथ मिलता हुआ दिख रहा है. जिले में सरसों (Mustard) की सबसे अधिक बुआई हुई है. वहीं, गत 2 सीजन में जीरे के भाव में कमजोरी के चलते इस बार रकबा घटा है.

खिले हुए हैं किसानों के चेहरे
जिले में खरीफ सीजन के दौरान देर से हुई बरसात से जमीन की नमी के आधार पर 60 हजार हेक्टेयर में सेवज की बुआई हुई थी. इसमें तारामीरा और चने की बंपर बुआई हुई थी. जहां सेवज की बंपर बुवाई हुई थी वहीं मावठ बरसने से असिंचित क्षेत्र की सेवज की फसलों में सिंचाई हो जाने से तारामीरा और चने का भी अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है. इस वजह से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं.जिले में फसल बुआई रकबा हेक्टेयर में की जाती है।

फसल बुआई क्षेत्र

सरसों 2 लाख 5 हजार
जीरा 1 लाख 42 हजार
गेंहू 50 हजार
चना 50 हजार
जौ 5 हजार
तारामीरा 25 हजार
मेथी 6 हजार
इसबगोल 30 हजार
प्याज 22 हजार
लहसुन 10 हजार
अरंडी 30 हजार

Author