Trending Now

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई ।

बैठक में प्रस्ताव
1 बैठक में छात्रावास में चल रहे भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की गई ।
2 बालिका छात्रावास में एक लाख से अधिक सहयोग करने वाले दानदाताओं की नाम पट्टिका मय फोटो के लगाई जाएगी ।
3 सामाजिक कुरीतियां- नशावृति, मृत्युभोज को बन्द करने पर चर्चा की ।
4 पर्यावरण संरक्षण, रसायन मुक्त खेती, वर्षा जल संग्रहण, दुर्घटना आदि विषयों पर चर्चा की गई ।
बैठक में स्वर्गीय चौधरी गोपालराम जी गोदारा उदरासर की स्मृति में उनके पुत्र चौधरी रामचंद्र गोदारा एवं उनके परिवारजनों ने कमरा निर्माण की सहयोग राशी एवं रामलाल खिलेरी लखासर ने सदस्य शुल्क राशी मैनेजमेंट को भेंट की ।
छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि छात्रावास मैनेजमेंट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हाइटेक सुविधाओं का विस्तार बालिका शिक्षा सुदृढ़ीकरण हेतु छात्रावास, खेल ग्राउंड के कार्य प्रगति पर है । इसके साथ- साथ सामाजिक बुराइयों एवं राष्ट्रीय समस्याओं पर भी आमजन को जागरुकता अभियान चलाकर वैचारिक बदलाव हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है । जिसमें आमजन की भागीदारी अपेक्षित रहेगी । पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, हरिराम सारण, सुशील सेरडिया ने शिक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डाला ।
बैठक में मोडाराम तरड़, मास्टर प्रभुराम बाना, चाँदराम चाहर, भंवरलाल खिलेरी, प्रभुराम बाना (भोमाणी), डालूराम कस्वां, संतोष गोदारा, मालाराम गोदारा, पेमाराम जाखड़, सांवताराम, सोहनलाल जाखड़, प्रेमचंद शर्मा, रामसुख गोदारा, लेखराम गोदारा, रामूराम पुनियाँ, दलीप कुमार शर्मा, रामचन्द्र, जगदीस गोदारा, रुपदास स्वामी, गोपाल खिलेरी, देवाराम ज्याणी, मूलाराम खिलेरी, हनुमान महिया, शंकरलाल कड़वासरा, भागीरथ खिलेरी, रामलाल खिलेरी, दीपाराम खिलेरी, पेमाराम चोटिया, रामकिशन गावड़िया, करणाराम गोदारा, बाबुलाल खिलेरी, परमाराम जाखड़, जैसाराम कुलड़िया, जोराराम धतरवाल, ,रेखाराम, विजेंद्र कुमार, श्यामसिंह सारण, हरिराम पुनियाँ आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

 

Author