Trending Now










बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई ।

बैठक में प्रस्ताव
1 सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । जिसकी समीक्षा की गई । मैनेजमेंट कमेठी के निर्देशन में 2 करोड़ 14 लाख रुपये की आय-व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।
2 समाज के आमजन की संस्था में सदस्यता शुल्क ग्यारह हजार रुपये निर्धारित है । जिसमें अधिकाधिक सदस्य बनाने की रुप रेखा तैयार की गई ।
3 शिक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा की गई ।
छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में कर्मशील दानदाता परिवारो का आभार प्रकट किया ।
बैठक में केशुराम कस्वां, कुम्भाराम गोदारा, सोहनलाल गोदारा, हरिराम सारण, मास्टर हंसराज गोदारा, ओमप्रकाश बाना ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला । बैठक में पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, पूर्व सरपंच तुलछीराम गोदारा, धूड़ाराम डेलू, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, जाट महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नीरु चौधरी, गणेश पोटलिया, चाँदराम चाहर, भंवरलाल खिलेरी, हुक्माराम कस्वां, नरेन्द्र आर्य, पुरखाराम गोदारा, गोपीराम कस्वां, खींयाराम गोदारा, रामलाल जाखड़, रेवंतराम दुसाद, केशराराम कड़वासरा, धर्मपाल बांगड़वा, अमराराम डेलू, रेखाराम, गोपाल खिलेरी, भींयाराम, राजकुमार डेलू, हनुमान महिया, विशाल धतरवाल, श्याम सारण आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Author