
बीकानेर,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेती अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अनुशंसा पर संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महासचिव और सचिव पदो पर नवीन नियुक्ति की है
जिन व्यक्तियों को जिला कांग्रेस में नियुक्त किया गया है वे निम्नाउसार है
मनीष जोशी महासचिव
धनसुख आचार्य महासचिव
इकरामुदीन लोहार सचिव
नारायण जैन सचिव
गिरधर जोशी सचिव
नजरूल इस्लाम सचिव
राकेश गहलोत सचिव